देखें एक पत्नी ने कैसे अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही बॉयफ्रेंड के साथ रची उसकी हत्या की खौफनाक साजिश

आज के समय में प्यार कब कहां और किस से हो जाए नही पता होता है। प्यार में जात पात और उम्र भी नहीं देखी जाती है।

Update: 2023-05-30 10:11 GMT

आज के समय में प्यार कब कहां और किस से हो जाए नही पता होता है। प्यार में जात पात और उम्र भी नहीं देखी जाती है। यहां तक कि प्यार सच में अंधा होता है और लोग इसमें किसी को भी मारने पर भी उतारू हो जाते हैं।

ऐसी यह घटना सामने आ रही है जिसमें प्यार में पागल एक महिला इस कदर दीवानी हुई कि उसने अपने ही पति को मारने की खौफनाक साजिश रच डाली।यह चौका देने वाली वारदात उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आ रही है।

आरोपी महिला ने अपने लवर के साथ मिलकर पति को मारने की पूरी योजना बना ली थी और उसने अपने पति पर हमला भी करवाया लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वह बच गया।

मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।हम यहां बात कर रहे हैं उधम सिंह नगर के खुर्पिया गांव की रहने वाली चंदा की।चंदा की शादी मौसमी लाल के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही मौसमी अपनी पत्नी चंदा के साथ जीवन गुजर-बसर कर रहा था लेकिन उसे यह जरा सा भी पता नहीं था कि चंदा उसकी जान की दुश्मन है।

बताया जा रहा है कि चंदा गांव के ही एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार से पिछले 7 साल से अफेयर कर रही थी। चंदा ने जितेन्द्र से कहा कि उसे किसी भी तरह से मौसमी को रास्ते से हटाना है जिसके बाद वह जितेन्द्र के साथ आसानी से रह सके।

जितेंद्र ने चंदा की बात मान ली और मौसमी को रास्ते से हटाने के लिए एक खतरनाक साजिश भी रची.चंदा, प्यार में इस कदर पागल थी कि वह किसी भी कीमत पर अपने पति की हत्या करवाने के लिए तैयार थी. चंदा के प्रेमी ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बंडिया के रहने वाले शूटर युवराज सिंह और अभय ठाकुर के साथ डील डन की.

मौसमी को मारने के लिए चंदा ने उन शूटरो को ₹80000 दे दिए।मौसमी को मारने का दिन 23 मई तय हुआ। शूटर अपनी पूरी प्लानिंग के साथ मौसमी के घर पहुंचे। चंदा ने टॉर्च से सिग्नल दिया तो आरोपियों ने मौसमी पर गोली दाग दी।

एक गोली मौसमी को भी लगी और वह घायल हो गया जिसके बाद मौसमी के भाई ललित ने पूरी वारदात के बारे में पुलिस से शिकायत की। मौसमी को तत्काल नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया धीरे-धीरे जांच में पता चला कि इस सबके पीछे चंदा का हाथ है।

जैसे जैसे हकीकत सामने आने लगी पुलिस की पूछताछ भी तेज होने लगी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि चंदा के कबूलनामे के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Tags:    

Similar News