BJP मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या, पुलिस मौके पर, क्षेत्र में मचा हड़कंप
जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के पंतनगर शांति पूरी में भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मरकर हत्या कर दी। मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 3 का है जहा भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी, जिसके बाद संदीप कार्की को इलाज के लिए द मेडिसिटी अस्पताल लाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया।
सुचना पर पहुंची पुलिस के अला अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनमा भर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। बता दे की गत रात्रि भी जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बदमाशों ने युवक पर फायरिंग की इससे साफ जाहिर होता है की अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है। बता दे पुलिस ने भाजपा नेता की हुई मौत की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।
वही मामले में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द घटना को अंजाम देने वालो को पकड़ लिया जाएगा।