तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Update: 2021-03-10 06:15 GMT

उत्तराखंड में सियासी भूचाल मचा हुआ है, त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद सवाल ये उठ रहा था की अब उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. जिसकी तलाश अब पूरी हो चुकी है. बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. माना जा रहा की आज शाम ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया. 

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं.

देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है. पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया गया है.

Tags:    

Similar News