चंपावत उप चुनाव परिणाम: चम्पावत उपचुनाव की मतगणना जारी है। 13 चरणों में होने वाली मतगणना के सात चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है। पोस्टल बैलेट की गणना में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को 3856 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 164 व सपा पार्टी को 25 वोट मिले वहीं निर्दलीय को 15 वोट मिले। इसके बाद अब तक हुए 9 चरणों की मतगणना के अनुसार अब तक भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839 वोट मिले हैं, यानी धामी रिकॉर्ड जीत की और अग्रसर हैं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 1873, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307 वोट जबकि निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 282 वोट मिले हैं जबकि नोटा 220 पड़े।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के पूरे संकेत मिल चुके हैं अब तक 6 राउंड की काउंटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 28166 वोट से आगे हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1573 वोट ही प्राप्त हुए हैं। सीएम धामी को अब तक 29939 वोट मिल चुके हैं। इसका सीधा मतलब यही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं हालांकि मतगणना अभी जारी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी : 29939निर्मला गहतोड़ी, कांग्रेस : 1573CM धामी 28,366 वोटों से आगेसीएम धामी की जीत पक्की यह भी पढ़ें👉 मुख्यमंत्री ने PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से वार्ता की बता दें कि उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी प्रत्याशी हैं। चंपावत उपचुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हैं।
चंपावत उप चुनाव परिणाम: चम्पावत उपचुनाव की मतगणना जारी है। 13 चरणों में होने वाली मतगणना के सात चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है। पोस्टल बैलेट की गणना में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को 3856 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 164 व सपा पार्टी को 25 वोट मिले वहीं निर्दलीय को 15 वोट मिले। इसके बाद अब तक हुए 9 चरणों की मतगणना के अनुसार अब तक भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839 वोट मिले हैं, यानी धामी रिकॉर्ड जीत की और अग्रसर हैं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 1873, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307 वोट जबकि निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 282 वोट मिले हैं जबकि नोटा 220 पड़े।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के पूरे संकेत मिल चुके हैं अब तक 6 राउंड की काउंटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 28166 वोट से आगे हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1573 वोट ही प्राप्त हुए हैं। सीएम धामी को अब तक 29939 वोट मिल चुके हैं। इसका सीधा मतलब यही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं हालांकि मतगणना अभी जारी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी : 29939निर्मला गहतोड़ी, कांग्रेस : 1573CM धामी 28,366 वोटों से आगेसीएम धामी की जीत पक्की यह भी पढ़ें👉 मुख्यमंत्री ने PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से वार्ता की बता दें कि उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी प्रत्याशी हैं। चंपावत उपचुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हैं।