महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

Update: 2021-08-10 09:37 GMT

उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोपहर करीब 1: 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है।

हालांकि, भूकंप आने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, भूकंप के झटके से लोग सहम गए थे। भूकंप आने की सूचना के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। करीब 10 से 15 मिनट के बाद लोग वापिस अपने घरो में दोबारा गए। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। पूर्व में भी आए भूकंप ने कई बाद प्रदेश में तबाही मचाई थी। 


Tags:    

Similar News