उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत अनशन पर बैठे, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को एक घंटे अनशन पर बैठे रहे.

Update: 2019-05-14 03:15 GMT

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को एक घंटे अनशन पर बैठे रहे. अपने समर्थकों के साथ यहां एक पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे रावत ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके 'मौन व्रत' के कारण राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सद्बुद्धी मिलेगी.

रावत ने कहा, "राज्य में ऐसी जघन्य दलित विरोधी घटनाएं खत्म होनी चाहिए." आरोप है कि टिहरी जिले के एक 23 वर्षीय दलित युवक जितेंद्र दास को उच्च जाति के लोगों ने इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि वह उनके सामने कुर्सी पर बैठ कर भोजन कर रहा था. अगले दिन जब जितेंद्र दास का स्वास्थ्य बिगड़ा, उसे तत्काल देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने पांच मई को दम तोड़ दिया.

Tags:    

Similar News