उत्तराखंड : ग्लेशियर हादसे में अब तक 24 शव बरामद, 150 से ज्यादा अब भी लापता, बचाव कार्य जारी

तपोवन में ITBP के पश्चिमी कमान के एडीजी एमएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तपोवन सुरंग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी.

Update: 2021-02-08 14:28 GMT

उत्तराखंड में आई आपदा ने काफी इलाके तबाह कर दिए हैं. चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही में अब तक 25 शव बरामद हो चुके हैं. वहीँ अब तक 150 से ज्यादा लोग लापता हैं. उत्तराखंड सरकार का राहत और बचाव कार्य जोरों पर है. तपोवन की टनल में करीब सौ मीटर तक टीमें पहुंच गई हैं, लेकिन अंदर दलदल होने के कारण मिशन में देरी हो रही है.

सोमवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया. 

तपोवन पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि लगभग 50 मीटर सुरंग की सफाई बाकी रह गई है. उन्होंने कहा कि 150 मीटर से ज्यादा दूर मलबा नहीं गया होगा. इस मलबे की सफाई में 2 से 3 घंटे लग सकते हैं. इसके बाद कुछ अच्छी खबर आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में अबतक 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 180 लोग अब भी लापता हैं.

तपोवन में ITBP के पश्चिमी कमान के एडीजी एमएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तपोवन सुरंग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. सीएम आज जोशीमठ में रात गुजारेंगे.

Tags:    

Similar News