Uttarakhand DGP : जानिए कौन हैं- उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी बने IPS अभिनव कुमार

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हो।

Update: 2023-11-29 13:21 GMT

Uttarakhand DGP : 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को उत्तराखंड के नए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हो। आपको बता दें कि कल वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं। खबर है कि सरकार ने UPSC को DPC के लिए फ़ाइल नहीं भेजी है।

आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। वो 1996 आईपीएस कैडर बैच के अफसर हैं। साल 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर आईपीएस को चुना। उन्होंने देहरादून में कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाई। उत्तराखंड के इस पुलिस अफसर को उनकी ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।



 


Tags:    

Similar News