Trivendra Singh Rawat in Kedarnath : केदारनाथ पहुंचे पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह का भारी विरोध, मंदिर से भगाया गया, वापस लौटे
रावत को भारी विरोध के कारण यहां से वापस लौटना पड़ा।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को यहां पर तीर्थ पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। रावत को भारी विरोध के कारण यहां से वापस लौटना पड़ा। वहीं उनकी मौजूदगी में विरोध कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन चल रहा है। इस पर कोई फैसला नहीं आने से तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश एवं नाराजगी है। यहां स्वास्थ्य मंत्री धर्म सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पुरोहितों की बातचीत चल रही थी तभी वहां पूर्व सीएम रावत अचानक पहुंचे। रावत के यहां पहुंचने पर पुरोहितों ने उन्हें धक्का देकर भगाया। बताया जा रहा है कि पिछले साढ़े चार साल में देवस्थानम बोर्ड को लेकर रावत ने जो फैसले लिए हैं, उससे पुरोहित नाराज चल रहे हैं। यहां रावत के विरोध में लोगों ने काले झंडे दिखाए और उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।