Champawat By Election Result : धामी को ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस की जमानत जब्त, PM मोदी ने दी बधाई, जीत के बाद लोगों से किया बड़ा वादा

सीएम धामी ने 54121 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो गई है।

Update: 2022-06-03 07:36 GMT

Uttarakhand Champawat By Election Result 2022 : उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है और सीएम धामी ने 54121 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो गई है। भाजपा ने इस जीत को जनता को समर्पित करते हुए ऐतिहासिक करार दिया है। सीएम धामी की इस जीत पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। सीएम धामी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत का जश्न मनाया, जैसे ही सीएम धामी की जीत की घोषणा हुई कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजों के साथ उन्हें फूल माला पहनाई और माथे में पर तिलक लगाकर बधाई दी।

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

उपचुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर सीएम धामी को बधाई देते हुए खहा, 'चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए उत्तराखंड के ऊर्जावान सीएम पुष्कर धामी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए वह और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।'

सीएम ने जताया आभार

प्रिय चंपावतवासियों, चंपावत उपचुनाव में आपके द्वारा वोटों के माध्यम से बरसाए गए प्रेम व आशीर्वाद से मन अत्यंत भावुक है, नि:शब्द हूं।

जीत के बाद लोगों से किया बड़ा वादा 

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं चंपावत के लोगों को इस बड़ी जीत के लिए धन्यवाद देता हूं. ये चंपावत की जीत है. मैं यहां पर विकास कार्यों के जरिए लोगों के दिए आशीर्वाद को लौटाने की कोशिश करूंगा. चंपावत उपचुनाव में धामी ने 54,212 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 3,147 वोट ही मिले, वहीं सपा के मनोज कुमार को 409 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले हैं.

Tags:    

Similar News