UP में 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त! वेतन भी वसूलेगी योगी सरकार....शिक्षा विभाग में हड़कंप!
UP STF ने जांच के बाद दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए 48 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 382 शिक्षक बर्खास्त होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। यूपी एसटीएफ की जांच में पाया गया कि ये सभी 382 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे थे।
यूपी एसटीएफ ने जांच के बाद दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए 48 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इन सभी की जांच बीते करीब साढ़े तीन वर्षों के दौरान की गयी है।
इसी मुद्दे पर सुनिए आज की डिबेट-