हजारों अनुदेशकों का लखनऊ में धरना, शिक्षामित्रों ने भी इको गार्डन पहुंचकर समर्थन का किया ऐलान!

इन अनुदेशकों की नियमितीकरण समेत 11 सूत्रीय मांगे हैं.

Update: 2023-12-27 14:33 GMT

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशकों ने आज हुंकार भरी है. अनुदेशक आज लखनऊ में धरना दे रहे हैं. आज 27 दिसंबर से 27555 अनुदेशकों का धरना लखनऊ में जारी है. इन अनुदेशकों की नियमितीकरण समेत 11 सूत्रीय मांगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इको गार्डन में धरना दे रहे अनुदेशकों की संख्या 15 हजार तक है.

वहीँ यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व मैग्सैसे अवार्ड विजेता डॉ संदीप पांडेय ने भी इस धरने में इको गार्डन पहुंचकर अनुदेशकों के हक़ में आवाज़ बुलंद की. साथ ही शिक्षामित्रों ने भी अनुदेशकों के इस धरने का समर्थन किया। उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव भी इको गार्डन पहुंचे और अनुदेशकों के हक़ में आवाज़ उठाई।

उधर, खबर आ रही है कि अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया। जिसके बाद 6 सदस्यीय अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव से वार्ता कर रहा है. जो खबर लिखे जाने तक जारी है. 

इसी मुद्दे पर सुनिए- आज की डिबेट?

Full View


Tags:    

Similar News