विधानसभा चुनाव में मचा घमासान, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई पर ख़ामोशी! गारंटी का बोलबाला
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद घमासान मचा हुआ है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद घमासान मचा हुआ है. चुनाव वाले राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं। ये इस साल के आखिरी चुनाव हैं. ये चुनाव सेमीफाइनल तो नहीं कहे जाएंगे, लेकिन 2024 के आम चुनाव के हिसाब से सभी राजनीतिक दलों के लिए रिहर्सल जैसे जरूर हैं.