एमपी में जातीय जनगणना और मोहब्बत की दुकान, शिवराज को टक्कर देंगे कांग्रेस के हनुमान! MP Election |
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने सीटों पर ज्यादा फेरबदल नहीं किए हैं. खासकर दिग्गजों की सीटों को सुरक्षित रखा गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के खिलाफ बुधनी से कांग्रेस ने विक्रम विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) को चुनावी मैदान में उतारा है. विक्रम मस्ताल ने 'रामायण-2' में हनुमान का किरदार निभाया था.
सिद्ध सिमरिया धाम में कांग्रेस की ली थी सदस्यता
विक्रम मस्तान को टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका के लिए जाना जाता है. दरअसल, रामानंद सागर ने साल 2008 में दोबारा रामायण धारावाहिक का निर्माण किया था, जिसमें विक्रम मस्ताल पवन पुत्र 'हनुमान' की भूमिका में नजर आए थे. उनका पूरा नाम विक्रम मस्ताल शर्मा (Vikram Mastal Sharma) है, जिन्होंने जुलाई में ही सिद्ध सिमरिया धाम में कांग्रेस की सदस्यता ली थी.