पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान में संविदा कर्मी बहाल, यूपी में कब होगा आदेश?
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल में भी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है। इधर, मध्यप्रदेश में भी संविदा कल्चर खत्म करने की मांग शिवराज सरकार से की जा रही है। हालांकि उन्होंने काफी संविदाकर्मियों के मानदेय को भी बढ़ाने का एलान किया है, लेकिन इन सबके इतर उत्तर प्रदेश की सरकार अपने संविदाकर्मियों के मानदेय को लेकर चिंतित नहीं दिखाई दे रही है. सूबे के अनुदेशक, शिक्षामित्र और ग्राम-प्रहरी अलप मानदेय में काम कर रहे हैं इनके मानदेय के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए. और उनका मानदेय बढ़ाना चाहिए.