अनुदेशक को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिखा प्रमुख सचिव को पत्र!

उपमुख़्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा है.

Update: 2024-01-04 14:21 GMT

लखनऊ : अभी हाल में बीते 27 दिसम्बर को यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक ने सूबे की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के 15 हजार से अधिक अनुदेशकों ने हल्ला-बोल किया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अनुदेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया और 15 दिन का समय मांगा! अनुदेशकों ने सर्वसम्मति से यूपी सरकार को 15 दिन का समय दिया है.

इस धरने के बाद अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने उपमुख़्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया और अब खबर है कि उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा है. और ब्रजेश पाठक जी के ऑफिस से फोन करके विक्रम सिंह को इस मामले में अवगत कराया जिसके बाद विक्रम सिंह ने प्रमुख सचिव के ऑफिस में वार्ता कर इस बात को कन्फर्म किया।

देखिए- पूरा वीडियो 

Full View


Tags:    

Similar News