ट्रंप के शपथ ग्रहण में अंबानी को बुलाया मोदी-अड़ानी को नहीं!

देखिये पूरी दमदार रिपोर्ट क्यों मोदी को बुलाया गया.

Update: 2025-01-19 10:45 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण सोमवार २० जनवरी को होगा. इस बार उनके शपथ ग्रहण में कई देशो के राष्ट्रअध्यक्ष को बुलाया गया है.  लेकिन कभी पुरे विशव में एक मजबूत दोस्ती के रूप में मान ेजाने वाले दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  नहीं बुलाया है.

भारत के जाने माने उधोगपति मुकेश अम्बानी को बुलाया गया है जबकि देश के चर्चित कारोबारी और मोदी जी के ख़ास बताये जाने वाले अडानी को भी नहीं बुलाया गया है. इसके बाद सियासी सवाल खड़े हो गए है. भारत के और से विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

देखिये पूरी दमदार रिपोर्ट क्यों मोदी को बुलाया गया....


Full View


Tags:    

Similar News