Elections Live | एमपी-छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, अब तेलंगाना और राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार?

एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई.

Update: 2023-11-18 14:27 GMT

एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 70 और एमपी की सभी 230 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हाे गया. छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर गत 7 नवंबर को मतदान हो चुका है. 

एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

चुनाव आयोग की ओर से शनिवार काे जारी किए गए मतदान के फाइनल आंकड़ों के मुताबिक एमपी में 76.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. वहीं छत्तीसगढ़ में 75.02 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में एमपी में 75 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी मतदान हुआ था.

Full View

Tags:    

Similar News