सुप्रीम कोर्ट में 5 सितंबर को अनुदेशक की सुनवाई होने की पूरी उम्मीद!
अनुदेशक की सुनवाई 5 सितंबर को होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है
अनुदेशकों के द्वारा सरकार से 17000 हजार मानदेय लगातार दिए जाने की याचिका की सुनवाई 5 सितंबर को होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले जो सुनवाई हुई थी उसमें सुप्रीम कोर्ट के जज ने यूपी सरकार के वकील को हाईकोर्ट के द्वारा जारी किये आदेश को मानने के लिए कहा है. जज ने कहा था की आप पहले हाईकोर्ट के द्वारा एक साल के 17000 का भुगतान का आदेश का पालन करो उसके बाद कोर्ट में आओ. अब देखना ये भी दिलचस्प होगा की इस मामले में सरकार क्या करती है.सरकार कोर्ट में क्या जवाब दाखिल करती है या 17000 का एक साल का भुगतान देकर कोर्ट में जवाब दाखिल करती है. ये तो अब अगली सुनवाई में क्लियर हप पायेगा.