Tejashwi Yadav Nitish Kumar LIVE : आखिरी घंटे में नीतीश ने फिर पलटी मारी, BJP को दिया 'डबल झटका'!
In the last hour, Nitish again turned the tables, gave a 'double blow' to BJP
पटना: नीतीश कुमार ने कहा, "मैने इस्तीफा दे दिया है। नए गठबंधन में जा रहा हूं" नीतीश कुमार जेडी यू अध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री। उम्मीद है आज शाम नीतीश फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। ऐसा राजनीतिक इतिहास रचने वाले वो एक मात्र सीएम हैं। उनकी पार्टी के पास सिर्फ 45 विधायक हैं लेकिन गठबंधन किसी का भी हो। किसी के भी साथ हो। कैसा भी गठबंधन हो लेकिन हर गठबंधन में मुख्यमंत्री सिर्फ नीतीश कुमार ही बनते हैं.
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "...हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी... TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी... यह सिर्फ नीतीश कुमार थे जिनकी वजह से INDIA गठबंधन बना और कांग्रेस को फिर से राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया..."