Israel Hamas War: 'हाथों में बॉडी, आंखों में आंसू, चेहरे पर गम और गुस्सा, दुनिया में टेंशन?

इजरायली और हमास के बीच संघर्ष जारी है।

Update: 2023-10-10 14:52 GMT

Israel-Hamas War: इजरायल-फलस्तीन के बीच युद्ध जारी है. आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में रॉकेटों की बौछार कर दिया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 की जान जाने की बात सामने आई है. जिसके बाद इजराइल के तरफ से किए गए जवाबी कार्रवाई के बाद भारत में सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. इस बीच इजराइल और फिलीस्तीन के समर्थन के नाम पर बंटे लोगों के बीच सियासी लोग भी कूद पड़े हैं. 

वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर सकते हैं। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मामूम हो कि दोनों नेताओं के बीच इससे पहले दो बार बातचीत हो चुकी है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने एक पोस्ट में सोमवार को कहा था कि पीएम नेतन्याहू राष्ट्रपति बाइडन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

इसी मुद्दे पर सुनिए आज की डिबेट -

Full View



Tags:    

Similar News