Milkipur By Election | मायावती हटीं, योगी और अखिलेश में कौन मारेगा मिल्कीपुर उपचुनाव में बाजी! |

मायावती हटीं, योगी और अखिलेश में कौन मारेगा मिल्कीपुर उपचुनाव में बाजी! |

Update: 2025-01-08 08:54 GMT

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का एक बार फिर से एलान हो गया है. इस बार देश की चर्चित लोकसभा सीट अयोध्या से सांसद बने अबधेश प्रसाद के द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई विधानसभा सीट मिल्कीपुर पर उपचुनाव होगा. इसका नामांकन १० जनवरी से शुरू होगा वोट ५ फरवरी को पड़ेंगे और ८ तारीख को परिणाम आएगा. इसको लेकर पूरा जातिगत समिकरण और किसके जितने की प्रबल संभावना है इस पर हमने वरिष्ठ पत्रकार अलोक पाठक से शानदार बातचीत सुनिए और समझिये कौन जीतेगा मिल्कीपुर का चुनाव और किसको मिलेगा तनाव अखिलेश या योगी को!

देखिये पूरी शानदार रिप्रोट


Full View


Tags:    

Similar News