JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश कुमार संभालेंगे कमान? समझिए- इस्तीफे के पीछे की पूरी कहानी
अब नीतीश कुमार ही सीधे JDU की कमान संभालेंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) JDU का अध्यक्ष फिर से चुना गया। सहयोगी ललन सिंह के पद छोड़ने के कुछ ही मिनटों बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से JDU का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिससे हफ्तों की उन्मादी अटकलें समाप्त हो गईं। अब नीतीश कुमार ही सीधे JDU की कमान संभालेंगे।
बैठक के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ललन सिंह ने पार्टी में दरार की बात को खारिज कर दिया और कहा, "गुस्सा? कैसा गुस्सा? मुझे गुस्सा क्यों होना चाहिए? यह पहली बार है जब मैं यह शब्द सुन रहा हूं।"
आप भी देखिए- पूरा वीडियो