अब कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को सिखाएंगे ये काम, यूपी सरकार का एक और बड़ा काम

परिषदीय स्कूलों के कक्षा 06 से 08 तक के बच्चे अब कोडिंग सीखेंगे। साथ ही उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग भी सिखाई जाएगी।

Update: 2023-08-03 13:59 GMT

परिषदीय स्कूलों के कक्षा 06 से 08 तक के बच्चे अब कोडिंग सीखेंगे। साथ ही उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग भी सिखाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक व विशेषज्ञ पाठ्यक्रम तैयार करने में जुटे हैं।

इसके लिए HCL के सहयोग से 6 अगस्त तक शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हर महीने में दो बार शिक्षकों की वर्कशॉप आयोजित कराई जा रही है। 6 अगस्त तक सहभागी शिक्षण केन्द्र सीतापुर रोड पर शिक्षकों की कार्यशाला चलेगी। SCERT द्वारा कोडिंग के कोर्स को इस तरह बनाया जा रहा है जिससे कि बच्चों में कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े। पाठ्यक्रम में कोडिंग व एआई पर अधिक फोकस किया जा रहा है। 


Full View


Tags:    

Similar News