पुरानी पेंशन 2024 में मोदी सरकार को देगी टेंशन? Old Pension Scheme
दिल्ली के राम लीला मैदान में लाखों सरकारी कर्मचारियों की भीड़ जमा हुई थी, जिनकी मांग थी, पुरानी पेंशन बहाल लागू करो!
पुरानी पेंशन 2024 में मोदी सरकार को देगी टेंशन? | OPS | NPS | Old Pension Scheme |
पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के कई लाख कर्मचारी रविवार (1 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया. राम लीला मैदान में गांधी टोपी पहने लाखों सरकारी कर्मचारियों की भीड़ जमा हुई थी. हाथ में तख्ता... जिसपर लिखा था... ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो.. वही ओल्ड पेंशन स्कीम.. जिसे मुद्दा बना कर कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की सत्ता में लौटी और जिस पंजाब में वो हारी.... वहां सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने भी इसे लागू किया. अब ओल्ड पेंशन स्कीम की कहानी आगे बढ़ी है. रामलीला मैदान में लाखों कर्मचारियों की मौजूदी इसकी बानगी थी कि लोकसभा चुनाव से ठीक महीने पहले ये मुद्दा बीजेपी के गले की फांस बनने वाली है. कल नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े संगठन रैली में शामिल हुए. दिल्ली पुलिस ने मैदान में टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी इसके बावजूद कर्मचारियों के टेंट लगे और भाषण भी हुए और पेंशन के नारे लगते रहे.
आज की पूरी डिबेट इसी पर है. आप भी देखिये-