एक फोन में 2 SIM चलाने पर लगेगा जुर्माना? जानिए- आखिर क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से फैल रही है कि TRAI जल्द ही लोगों से कई सिम रखने के लिए चार्ज वसूलना शुरू कर सकती है!
हाल ही में एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि सरकार एक फोन में दो सिम चलाने पर जुर्माना लगाने का प्लान कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये फैसला लिया जा रहा है. ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने फोन में दो सिम रखे हुए हैं लेकिन यूज एक ही सिम कर रहे हैं. नियामक का कहना है कि मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति है, जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए दिया जाता है. सरकार सिम कार्ड के बदले शुल्क वसूलती कर सकती है.
TRAI ने एक Press Release जारी करके कहा है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. फोन नंबर रखने के लिए अलग से पैसे देने वाली रिपोर्ट गलत है और TRAI की तरफ से ऐसा कोई कंस्लटेशन पेपर जारी नहीं किया गया है.
हम आपको बता दें कि ये अफवाह बिलकुल बेबुनियाद है! TRAI ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पास मल्टीपल सिम रखने पर कोई भी शुल्क लगाने का कोई इरादा नहीं है. ये अफवाह फैलाने वाले लोग सिर्फ़ जनता को गुमराह करना चाहते हैं. ऐसे दावों पर विश्वास न करें और किसी भी तरह की जानकारी के लिए TRAI की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ही मान्यता दें.
आप भी देखिए पूरी रिपोर्ट, क्या है सच्चाई -