योगी से भागवत की मुलाकात के बाद BJP में मचा हड़कंप, Modi और शाह बेचैन!
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे.
गोरखपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के विस्तार, राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की. इस दौरान काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र में संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे संघ के करीब 280 स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत से वर्ग के दौरान मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के मुख्य महंत भी हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे.