संगीत सोम ने अखिलेश और मुसलमानों पर दिया बयान, यूपी में छिड़ा संग्राम

हमेशा बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के योगी खासम ख़ास नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने फिर एक बार बड़ा बयान दे दिया.

Update: 2025-01-12 08:17 GMT

उत्तर प्रदेश में बड़बोले पन का कार्य रुकता नजर नहीं आ रहा है. आज फिर हमेशा बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के योगी खासम ख़ास नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने फिर एक बार बड़ा बयान दे दिया. जिससे भीषण ठंड में भी राजनैतिक पारा गर्म हो गया.

संगीत सोन ने आज राम मंदिर के निर्माण के एक वर्ष के उपलक्ष्य में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुगलों के शासक का अंतिम वंशज है, वो यही नहीं रुके आगे बढ़ते हुए बोले वक्फ बोर्ड आतकियों का गिरोह है. इसके बाद उनके खिलाफ टीवी मिडिया और सोशल मिडिया में चर्चा शुरू हो गई.

उनके बयान पर बड़ी सरगर्मी और सवाल उठ रहे है. क्या इस देश में मसुलिम दोयम दर्जे का नागरिक है. जिसके खिलाफ कोई भी सिर्फ इसलिए बोलता है की उसे मिडिया में जगह मिले है.


Full View


Tags:    

Similar News