अनुदेशक, शिक्षामित्रों को भी सरकार संविदा कर्मियों की सूची में करे शामिल!
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार जल्दी ही ठेके (संविदा) पर काम करने वाले कर्मचारियों को परमानेंट करने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में सभी सरकारी दफ्तरों में ठेके (संविदा) पर काम करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट मांग ली गयी है। सरकार के पर्सनल (कार्मिक) विभाग के विशेष सचिव राजेन्द्र सिंह मौर्य ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की डिटेल तलब की है।
ऐसे में यूपी सरकार से मांग है की जो कर्मचारियों को परमानेंट करने वाली है लिस्ट है उसमें बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को भी शामिल किया जाना चाहिए. इसी उद्दे पर सुनिए पूरी डिबेट-