जनता ने जब मोदी की घमंड को तोडा तो मोदी ने पहली बार मानी गलती

जनता ने जब मोदी की घमंड को तोडा तो मोदी ने पहली बार मानी गलती

Update: 2025-01-11 07:12 GMT

देश की राजनीती पल पल पर नए नए आयाम बदल रहे है. जिसमें आज देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक युवक को पॉडकास्ट में कहा की में भी एक मनुष्य हूँ और मुझसे भी गलतियां होती है ऐसा नहीं की मुझसे गलती न हुई हो.

उनके इस ब्यान के नाद उनका नॉन बायलोजिकल वाला बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है जिस्मने वो कहते है की में आम आदमी नहीं भगवान के विशेष अवतारी हूँ और मुझे कुछ काम करने के लिए भेजा गया है. साथ है पीएम मोदी ने उन चेहेते पत्रकारों को भी बड़ा झटका दिया जिन्हे इंटरव्यू भी नहीं दिया.

पूरी शानदार रिपोर्ट सुनिए


Full View


Tags:    

Similar News