यूपी का सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री कौन? ताजा सर्वे देखकर उड़ जाएंगे होश!
यूपी का सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री कौन
उत्तर प्रदेश का सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री कौन? इस सवाल का सर्वे कराया गया. यह सर्वे ऑनलाइन स्पेशल कवरेज न्यूज के यूट्यूब चैनल पर कराया गया जहां लगभग सर्वे की रिपोर्ट बनाते समय तक 19 हजार लोगो ने भाग लिया. इसमें कई लोगों कमेंट भी लिखे . इसमें सबसे ज्यादा वोट अखिलेश यादव के खाते में गए जबकि योगी आदित्यनाथ और मायवती के वोटो में जयादा अंतर् नहीं था लेकिन दर्शको ने अगले सीएम के रूप में और एक बढ़िया सीएम के रूप में अखिलेश यादव को चुना है.
पूरी रिप्रोट देखिये