क्या अनुदेशक लखनऊ जाएगा, या फिर खामोश रहेगा?

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक अपने 17000 मानदेय को लेकर लगातार मुखर है.

Update: 2023-12-22 14:39 GMT
  • whatsapp icon

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक अपने 17000 मानदेय को लेकर लगातार मुखर है. वहीँ अब अनुदेशकों ने 27 दिसम्बर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक विशाल धरना देना का एलान किया है. वहीँ अब सर्दी भी अपना विकराल रूप ले रही है और अनुध्वशक भी कई ग्रुपों में बंटा है ऐसे में सवाल उठता है क्या अनुदेशक 27 दिसम्बर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेगा या नहीं?

इसी पर सुनिए-

Full View


Tags:    

Similar News