योगी सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दिया बड़ा झटका
Yogi government gave a big blow to Shikshamitras and anudeshak
यूपी (UP) के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों (Shikshamitras) का मानदेय बढ़ाने या नियमित करने पर विचार नहीं कर रही है।
बता दें कि सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल (SP MLA Dr. Pallavi Patel) ने सवाल किया था कि बढ़ती महंगाई के कारण प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों (Shikshamitras) का मानदेय बढ़ाने व नियमित करने पर सरकार विचार करेगी।
इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री (Basic Education Minister) ने कहा कि शिक्षामित्रों (Shikshamitras) का मानदेय पूर्व में बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने नियमित किए जाने भी इन्कार किया है।
वहीं सपा एमएलसी और विधायक इस मामले पर सरकार से लगातार जबाब मांग रहे थे लेकिन सरकार कोई जबाब देने को तैयार नहीं थी।