पश्चिम बंगाल के पूर्व CM की बेटी कराने जा रहीं लिंग परिवर्तन, 'सुचेतना' से बनेंगी 'सुचेतन', बोलीं- मुझे महसूस हुआ कि....'

सुचेतना ने ये भी कहा कि सेक्स-चेंज सर्जरी के बाद उनका नाम 'सुचेतन' होगा.

Update: 2023-06-22 06:01 GMT

Suchetna Bhattacharya News: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य (Suchetna Bhattacharya) ने खुद को ट्रांसमैन (Trans Man) घोषित कर दिया है. सुचेतना भट्टाचार्य ने कहा कि वो जल्द ही अपनी सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (SRS) कराएंगी. बता दें कि एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) एक्टिविस्ट सुप्रवा रॉय की एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस मामले का खुलासा हुआ है.

सुप्रवा रॉय ने LGBTQ समुदाय के लोगों की आजीविका पर एक मीटिंग को संबोधित करने के बाद सुचेतना की एक तस्वीर अपलोड की थी. सुप्रवा रॉय के मुताबिक, मीटिंग में सुचेतना भट्टाचार्य ने खुद को ट्रांसमैन घोषित कर दिया. सुचेतना ने ये भी कहा कि सेक्स-चेंज सर्जरी के बाद उनका नाम 'सुचेतन' होगा.

सुचेतना कराएंगी लिंग परिवर्तन

जान लें कि सुचेतना ने कहा कि 41 साल की उम्र के बाद एक वयस्क के रूप में यह उनका अपना फैसला है. सुचेतना ने ये भी बताया है कि वो सर्जरी के लिए पहले जरूरी कानूनी कदम उठाएंगी. सभी नियम-कानूनों का पालन किया जाएगा.

LGBTQ समर्थकों ने की तारीफ

इस पर, एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट उषाशी चक्रवर्ती ने कहा कि सुचेतना भट्टाचार्य जैसी किसी इंसान के लिए, जिनके पिता किसी राज्य के पूर्व सीएम रहे, इतनी बहादुरी के साथ सामने आना और इस प्रकार के फैसले का ऐलान करना आसान नहीं है.

सुचेतना के फैसले को बताया साहसिक

उषाशी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सुचेतना का ये साहसिक कदम कई और लोगों को पर्दे के पीछे से बाहर आने और अपनी भावनाओं को जताने का प्रोत्साहित करेगा. बहुत से लोग खुलकर बात नहीं करते हैं. उन्हें डर लगता है. जितने अधिक लोग आगे आएंगे, सामाजिक आंदोलन इस मुद्दे पर उतना ही मजबूत होगा. सुचेतना जैसे लोगों का कदम का निश्चित तौर पर समाज पर बड़ा प्रभाव डालेगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

Tags:    

Similar News