घूसकांड में घिरीं सांसद महुआ मोइत्रा को ममता बनर्जी ने TMC में दी ये नई जिम्मेदारी
TMC सांसद महुआ मोइत्रा को उनकी पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है.
रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को उनकी पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है.
तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह लोकसभा में प्रतिनिधित्व करती हैं। मोइत्रा के लिए नई भूमिका ऐसे समय में आई है जब लोकसभा नैतिकता पैनल ने 'पूछताछ के बदले नकद' मामले में उनके निष्कासन की सिफारिश करने वाली रिपोर्ट को अपनाया।
महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है, “मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए @MamataOfficial और @AITCofficial को धन्यवाद। कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगा”
लोकसभा नैतिकता पैनल द्वारा प्रस्तुत 500 पेज की रिपोर्ट मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच पर आधारित है, जिन पर एक व्यवसायी के साथ अपने संसद पोर्टल लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने का आरोप है, जो पैनल के अनुसार अनैतिक आचरण है।