ममता सरकार वापस बहाल करेगी सुवेंदु अधिकारी की सुरक्षा...
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए...
उत्तराखंड राज्य की तरह पश्चिम बंगाल का पारा भी चढ़ा हुआ है कल कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दरअसल, ममता सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। जब वो पहले टीएमसी में थे। शुभेंदु नंदीग्राम आंदोलन के मसीहा कहे जाते हैं। वामदलों के साथ यदि ममता सरकार को अब तक पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनाने का सबसे बड़ा दायित्व सौंपा जाए तो वह शुभेंदु अधिकारी को जाता है ।
शुभेंदु वामदलों की राजनीति को अच्छे से पहचानते थे लेकिन इस बार उनके टीएमसी से अच्छे संबंध ना होने के कारण उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दिया और इस बार ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु बीजेपी का दामन थाम कर नंदीग्राम से चुनाव लड़े। न केवल लड़े बल्कि एक मुख्यमंत्री के सामने चुनाव जीते भी।
अब उच्च न्यायालय ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जेड-श्रेणी की सुरक्षा वाले सुवेंदु अधिकारी को केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा कवर किया गया। साथ ही शुभेंदु को सुरक्षा बल प्रदान करने के लिए हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री को आदेश दिए हैं।