तिरंगा फहराने के लिए 80 फुट ऊंचे टावर पर पहुंचे युवक की गिरने से मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तिरंगा फहराने के लिए 80 फुट ऊंचे टावर पर पहुंचे युवक की गिरने से मौत
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर झंडा फहराने की कोशिश कर रहे एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।जिआगंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि 19 साल का बिशाल केदार झंडा फहराने के लिए मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़ गया, लेकिन वो 80 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। बिशाल केदार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इससे पहले बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के बारामती में हुई। झंडा फहराने के दौरान एक युवक टॉवर पर चढ़ गया। लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वह उतरने को तैयार नहीं हुआ।इस दौरान झंडारोहण करने के लिए सांसद सुप्रिया सुले वहां पहुंचीं। युवक को टंकी पर चढ़ा देख सुप्रिया ने उसे समझाया और नीचे उतरने को कहा। काफी देर तक समझाने के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा जिसके बाद झंडारोहण किया गया।