लॉकडाउन में बाहर घूमने से लड़की को रोका, तो लडकी और पुलिसकर्मी का ये चाटने वाला वायरल हुआ VIDEO
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पुलिसकर्मी से झगड़ती हुई दिखाई दे रही है
कोलकाता: भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना वायरस महामारी को लेकर सीरियस नहीं हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन में केंद्र की सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार हो, दोनों लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे.
ऐसे में एक हैरान करने वाली घटना बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देखने को मिली. यहां कैब से जा रही एक लड़की को रोके जाने पर उसने पुलिस की वर्दी को अपनी जीभ से चाट लिया. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पुलिसकर्मी से झगड़ती हुई दिखाई दे रही है.
दरअसल कोलकाता के साल्ट लेक एरिया में ये लड़की कैब से कहीं जा रही थी तो लॉकडाउन के चलते पुलिस ने इस लड़की की कैब को रोककर पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हैं जब लॉकडाउन है, लोगों को घर से निकलने की मनाही है. बस इतना ही पूछने पर लड़की आगबबूला हो गई और और फिर पुलिस वाले की वर्दी को अपनी जीभ से चाटने लगी. जहां एक तरफ डॉक्टर कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करने की सलाह दे रहे हैं वहीं इस लड़की ने ऐसा करके पुलिस वाले की जिंदगी को खतरे में डालने की कोशिश की. हालांकि इस वीडियो में ये लड़की कहती हुई दिख रही है कि वो घर में अकेले रहती है और वो मेडिकल शॉप पर दवाई लेने जा रही है. ये वीडियो ट्विटर पर शोएब दानियाल नामक एक यूजर ने शेयर किया.
Fraying nerves on Day 4 of the lockdown in West Bengal.
— Shoaib Daniyal (@ShoaibDaniyal) March 25, 2020
An altercation with the police in Salt Lake town saw a person lick an officer. pic.twitter.com/ykaThwqO98
बता दें कि ऐसा करने के लिए पुलिस ने इस लड़की को ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा इस लड़की के साथ कैब में बैठे इसके दोस्त और कैब के ड्राइवर को भी अरेस्ट कर लिया गया है. इस घटना पर बिधाननगर के कमिश्नर ने कहा कि दो लोगों में असहमति हो सकती है लेकिन इसके लिए किसी की जिंदगी को खतरे में डालना स्वीकार नहीं किया जाएगा. ये घटना हैरान करने वाली है.