जाधवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने गवर्नर धनखड़ को रोका,दिखाए काले झंडे

Update: 2019-12-24 05:31 GMT

पश्चिम बंगाल।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज फिर जादवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे। सोमवार की तरह आज भी छात्रों ने उनके काफिले का रास्ता रोक दिया है। जिसके कारण वह यूनिवर्सिटी के बाहर ही फंसे हुए हैं। इसके अलावा उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारे लगे। 

बतादें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सोमवार को भी जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने राज्यपाल धनखड़ को घेर लिया और काले झंडे दिखाए. छात्रों ने नारा लगाया, 'बीजेपी कार्यकर्ता जगदीप धनखड़ गो बैक'. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल धनखड़ अपनी कार में कुछ देर फंसे रह गए.

राज्यपाल धनखड़ जादवपुर यूनिवर्सिटी में चांसलर के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने गए थे लेकिन छात्रों ने इसका बहिष्कार किया. छात्रों ने अचानक राज्यपाल की कार घेर ली और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान राज्यपाल तकरीबन 45 मिनट अपनी कार में ही बंद रहे. बाद में सुरक्षा गार्ड उन्हें निकाल कर बाहर ले गए।



Tags:    

Similar News