मतदाता पहचान पत्र पर छपी कुत्ते की फोटो, चुनाव आयोग की बढ़ सकती है मुसीबत

जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।'

Update: 2020-03-05 04:17 GMT

मतदाता पहचान पत्र को आप तो जाते ही होगें लेकिन क्या उस पहचान पत्र पर मतदाता के फोटो की जगह कुत्ते की फोटो देखी होगी लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप देखकर दंग रह जायेंगे क्यों कि मतदाता की जगह कुत्ते की फोटो  छपी है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी बंगाल में रहने वाले सुनील करमाकर उस समय दंग रह गए जब उन्हें अपना संशोधित वोटर आईडी कार्ड मंगलवार को मिला तो अपने वोटर आईडी कार्ड में अपनी जगह कुत्ते की फोटो छपी हुई देखी।

 मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के मतदाता ने कहा, 'मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।'

करमाकर का कहना है कि यह गलती जानबूझकर की गई है ताकि उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया जा सके। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने मेरा कार्ड देखा उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मेरा मजाक उड़ाया। मैं चुनाव आयोग को अदालत लेकर जाउंगा।' 

सरकारी अधिकारी ने कहा, 'ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद हमने कुत्ते की तस्वीर पर ध्यान दिया। मैं करमाकर के घर गया और उनकी तस्वीर लेकर आया। लेकिन मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि कैसे कार्ड कुत्ते की फोटो के साथ छप गया।'

माना जा रहा है कि यह गलती बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर बड़े पैमाने पर जारी हलचल की वजह से हुई है। पिछले कुछ महीनों में, मुर्शिदाबाद जिले के 22 विधानसभा क्षेत्रों के 0.24 मिलियन नए मतदाताओं सहित 0.83 मिलियन से अधिक लोगों ने नए मतदाता पहचान पत्र और मौजूदा में गलतियों के सुधार के लिए आवेदन किया है। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है ताकि किसी में कोई गलती न हो। 


Tags:    

Similar News