टीएमसी सांसद नुसरत और मिमी ने आज ली शपथ
नुसरत और मिमी ने बंगाली में शपथ ली
पश्चिम बंगाल। 17 वीं लोकसभा चुनाव के बाद जब सांसदों को प्रमोट स्पीकर शपथ दिला रहे थे तो टीएमसी के दो सांसद शपथ नही लिये थे। जो आज नुसरत और मिमी ने बंगाली में शपथ ली और शपथ के बाद वंदे मातरम भी बोला। मिमी ने शपथ लेने के बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
17वीं लोकसभा चुनाव में बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी और भारी मतों से जीती हैं। नुसरत कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी हैं। नुसरत ने पश्चिम बंगाल की सीट बसीरहाट से चुनाव लड़ा है। यहां पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याक्षी सायंतन बसु से थे। नुसरते ने बीजेपी प्रत्याक्षी को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। नुसरत को कुल 7,82,078 वोट मिले हैं। ये कुल डाले गए वोटों का कुल 56 फीसदी है। वहीं, बीजेपी के प्रत्याक्षी सायंतन बसु को 4,31,709 वोट मिले हैं। तो जागदपुर से मीमि चक्रवर्ती को 687773 वोट मिले थे। और मीमि ने भाजपा नेता अनुपम हाजरा को हराया है।