राष्ट्रीय स्तर पर दो हस्तियाँ भिड़ीं, नंगा करने की सुनामी लाने की धमकी से मचा दिया हंगामा!
दिल्ली : पिछले दो तीन दिनों से दो दिग्गजों को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर चरम पर है। दिग्गजो में एक धर्म से जुड़े हुए है तो दूसरे नेता। बात शुरू करते है बागेश्वर धाम की महाराज की। बागेश्वर महाराज दिव्य शक्तियों के माध्यम से अनेकों लोगों को कई तरह की परेशानियों से राहत दिला चुके। जिस से उनके अनुयाईयों की लंबी कतार लग गई।
जिसके बाद कुछ दिनों उन पर अंध विश्वास फैलाने जैसे आरोपों की बौछार लग गई। उनके चमत्कार और दिव्य दरबार पर कई सवाल उठने लगे। प्रमुख रूप दे आरोप लग रहे है। आरोप लगे की वो अंधविश्वास को बढ़ावा देते है। इन आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई बार कहा कि हम किसी भी चीज को ठीक करने का दावा नहीं करते हैं। यह सब कुछ गुरुजी की कृपा से होती है।
लेकिन इस सब आरोपों के बीच आखिरकार अफवाहों पर विराम लगाने के लिए बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर में कथा के दौरान भर के टीवी रिपोर्ट्स के सामने अपनी शक्तियों का लाइव डेमो दिया । मौजूद पत्रकारों में से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक महिला पत्रकार को कहा आप किसी भी पंडाल में जाकर किसी व्यक्ति को बुला लाएं। पर्चा में लिखी बातें उसी के बारे में होगी। कुछ दूर आगे जाकर वह भीड़ से एक महिला महाराज के पास लाकर खड़ा किया। लेकिन जो बात पर्ची में थी वो इसी महिला से संबंधित थी। जिसके बारे में महाराज ने जो पर्ची में लिखा वो सही निकला। तब बागेश्वर धाम महाराज ने कहा अब मुझ से सफाई मत मांगना नहीं तो में नंगा कर दूंगा। यहां यह बता दूं कि अब बाबा रामदेव और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी महाराज के समर्थन में आ गए।
दूसरा मुद्दा जो चर्चा में है उस में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह से जुड़ा है। जिन पर महिला पहलवानों के साथ अन्य ने भी यौन शोषण जैसे आरोप के साथ उन्हें हटाने और कार्यवाही को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया। चर्चा चली की उनसे त्यागपत्र देने को कहा गया। मगर सिंह ने कहा कि न तो मुझे किसी ने त्यागपत्र के लिए कहा और न ही दूंगा। अलबत्ता उन्होंने यह कहा की में किसी की दया से नहीं बना हूं। अगर मैने मुंह खोला तो सुनामी आ जायेगी! अब यह क्यों और किस के लिए कहा इन सब को लेकर कई तरह की अटकलें है। जिनका खुलासा उनके द्वारा कल प्रस्तवित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है?