संपादकीय
जब जौन ने भरी महफ़िल में कहा था : हां मैंने खून थूका है ..
Desk Editor
24 July 2021 8:43 PM IST
x
Source : Faraj Arshi
जौन को एक लड़की प्रेम भरे खत लिखा करती थी,
जौन ऐसी अदीकत है कि, जिसने भी जौन का नाम भर सुना वो जौन को बिना पढ़े नहीं रहता, जौन का लिबास उसकी फ्लोसफी है। आपने जौन के बारे में अवश्य पढ़ा होगा, कि जौन को एक लड़की प्रेम भरे खत लिखा करती थी, और जौन भी बा-शायर ,बा-प्रेमी इसका जवाब देते थे।
लड़की को लगा कि जौन उससे मोहब्बत करने लगा है लेकिन यह केवल एक भ्रम था, लेकिन जौन इस भ्रम को तोड़ना नहीं चाहते थे क्योंकि वह इश्क की उस इंतहा से गुजरे थे, जहां से कोई भी शख़्स खून थूकना नहीं चाहेगा। हां जौन ने खून थूका है, जौन ने शरारत की है। जौन वो है जानी, जिसने खुद को खत्म कर दिया : सुने जौन की मुंह ज़बानी
Next Story