Archived

अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी 15 साल बाद गिरफ्तार

Ekta singh
4 Nov 2017 3:41 PM IST
अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी 15 साल बाद गिरफ्तार
x
क्राइम ब्रांच को अजमेरी के शनिवार की सुबह में अहमदाबाद आने की सूचना मिली और बिना किसी चूक के उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गुजरात: अक्षरधाम मंदिर पर हमले के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी अजमेरी अब्दुल राशिद को गिरफ्तार किया है. गुजरात अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 33 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे.वह अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले में शामिल था।

क्राइम ब्रांच को अजमेरी के शनिवार की सुबह में अहमदाबाद आने की सूचना मिली और बिना किसी चूक के उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अजमेरी अब्दुल राशिद के छोटे भाई अजमेरी अदम को 2014 में रिहा कर दिया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में उसके अपराध को खारिज कर दिया था.

24 सितंबर 2002 को गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में बंदूकधारियों ने घुसकर फायरिंग शुरू कर दिया था. इस फिदायनी हमले में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस हमले में एनएसजी कमांडो, पुलिस कॉन्सटेबल सहित कुल 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

बता दें, मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने केस के सभी 6 अभियुक्तों को बरी कर दिया था. इन 6 में से 3 को सजा-ए-मौत की सजा मिली थी, जबकि एक को POTA की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सर्वोच्च अदालत ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी किया था. इस मामले में 28 आरोपी अभी भी फरार हैं.

गुजरात हिमाचल में होगी किसकी जीत, ज्योतिषशास्त्री ने बताई ये बात

अब हार्दिक पटेल ने यह कहकर मचाई खलबली, उड़े होश

गुजरात चुनाव के लिए BJP के इस धांसू प्लान से विपक्ष में मची खलबली

Next Story