गुजरात चुनाव पर BJP मंत्री के तीखे बोल, '100 कुत्ते मिलकर भी नहीं कर सकते शेर का मुकाबला'
हरियाणा : आए दिन अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुजरात चुनाव को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद राजनीति के गलियारों में विवादित बयान देने का सिलसिला शुरू हो गया।
बीजेपी नेता और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को बिना किसी पार्टी का नाम लिए ट्विटर पर लिखा, '100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते। गुजरात चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी।'
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नही कर सकते । #गुजरात_चुनाव मे #भाजपा जीतेगी ।
— ANIL VIJ (@anilvijminister) November 5, 2017
माना जा रहा है कि विज के निशाने पर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल थे। खासकर गुजरात चुनाव से पहले जिस तरह कांग्रेस हार्दिक पटेल और अन्य पाटीदार नेताओं के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है, यह ट्वीट उसी संभावित तालमेल पर तीखा तंज है।
वहीं अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोल बोलकर लोगों को गुमराह कर 10 साल शासन किया और हरियाणा को जी भर कर लूटा है। इस चुनाव में भी लोग कांग्रेस की करतूतों को भुलाएंगे नहीं, बल्कि शिद्दत से याद रखेंगे।
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अनिल विज ने तीखे बयान दिए हों या फिर इस तरह के ट्वीट किए हैं। इसे पहले अनिल विज ने एक वीडियो के जरिए राहुल पर तंज कसते हुए कहा था, 'एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि राहुल गांधी ने जिस प्लेट में उन्हें नाश्ता कराया, उसी में अपने कुत्ते को भी कराया। यह बड़ी अच्छी बात है कि वह (राहुल गांधी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुत्तों को समानता की नजर से देखते हैं।'
ये भी पढ़ें:
...तो क्या कांग्रेस इस फॉर्मूले से जीतेगी गुजरात विधानसभा चुनाव?
कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल की रैली में सम्मान नहीं मिलने से 5 नेताओं ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस के निमंत्रण पर BJP के बड़े नेता जाएंगे गुजरात, बीजेपी में मची खलबली
राहुल ने पीएम मोदी पर साधा शायराना निशाना बोले- 'दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन'
गुजरात चुनाव: हार्दिक की ये 'पांचवीं शर्त' कांग्रेस के लिए बनी गले की हड्डी, क्या कर पाएगी पूरी?