Archived

बड़ी खबर: लालू को नहीं हुई सजा, फिर टली....

Vikas Kumar
5 Jan 2018 3:45 PM IST
बड़ी खबर: लालू को नहीं हुई सजा, फिर टली....
x
सीबीआई कोर्ट में लालू यादव सहित सभी अभियुक्तों की सजा पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। सुनवाई के बाद लालू प्रसाद यादव के वकील चित्तरंजन सिन्हा ने कहा...

रांची : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सजा पर रांची स्थित सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट ने लालू यादव की सजा पर फैसला कल तक के लिए टाल दिया है।

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जस्टिस शिवपाल सिंह ने वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए होटवार जेल में बंद लालू यादव की सजा के मामले में सुनवाई की। लालू के अलावा बाकी सभी आरोपी कोर्ट रूम में मौजूद हुए। मामले में लालू सहित 11 अन्य लोगों के बचाव पक्ष ने अपना पक्ष रखा।

लालू के मुद्दे पर तकरीबन 5 मिनट तक बहस चली। लालू के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लालू यादव की उम्र 70 के करीब है, किडनी की बीमारी है, हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, शुगर से ग्रसित हैं, जेल में रहकर अच्छे से इलाज़ नहीं हो पाएगा इसलिए कम से कम सजा दी जाय।

सीबीआई की स्पेशल अदालत में जस्टिस शिवपाल सिंह ने मामले की सुनवाई की। सीबीआई कोर्ट में लालू यादव सहित सभी अभियुक्तों की सजा पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। सभी दोषियों की सजा का ऐलान कल एक साथ होगा। सुनवाई के बाद लालू प्रसाद यादव के वकील चित्तरंजन सिन्हा ने कहा लालू यादव की सजा पर फैसला कल 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

आपको बता दें बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद के साथ अन्य आरोपियों में जदगीश शर्मा, आर के राणा, महेश प्रसाद, फुलचंद सिंह, बेक जुलियस, डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद, एस भट्टाचार्य, टीएम प्रसाद, सुशील कुमार, सुशील सिन्हा, सुनील गांधी, राजाराम जोशी, गोपीनाथ दास, संजय अग्रवाल और ज्योति झा की सजा पर सुनवाई हुई।

सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी। इससे पहले कोर्ट परिसर में समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। ई-कोर्ट रूम के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

ये भी पढ़ें

चारा घोटाला: वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए लालू की सजा पर सुनवाई शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

लालू पर फैसले से पहले शिवानंद तिवारी बोले- अगर किसी ने फोन किया था तो जज क्यों हैं मौन?

कोर्ट में लालू ने कहा- 'जेल में ठंडा बहुत लगता है', जज बोले- 'तबला बजाइए'

Next Story