Archived
BJP मुस्लिम नेता के अयोध्या मंदिर बनाने के बयान पर आजम का चौंकाने वाला बयान
Vikas Kumar
22 April 2017 12:00 PM IST
x
रामपुर : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से राजनीतिक हलचलें फिर तेज हो गई हैं। सत्ता के गलियारों में इस मामले पर फिर बहस तेज हो रही है। राम मंदिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को अयोध्या की ओर काफी निर्माण सामाग्री के साथ बढ़े मुस्लिम नेता पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का बयान सामने आया है।
मुस्लिम नेता के अयोध्या मंदिर बनाने के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, 'एग्जीक्यूटिव आर्डर है की 500 मीटर तक कोई मुस्लिम नहीं जाएगा। अगर वो वहां जाते है तो एग्जीक्यूटिव आर्डर का उलंघन करते है। 23 दिसंबर 1949 की सुबह ये आर्डर हुआ था।'
दरअशल शुक्रवार को मुस्लिम मंच के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सामग्री लेकर आए थे। मुस्लिम मंच के अध्यक्ष आज़म ने बताया वे राम मंदिर को बनाने में सहयोग देना चाहते हैं। हमारा मकसद रामलला का मंदिर बनाने में अपनी श्रमदान करना है। हम नहीं चाहते कि रामलला अब टेंट में रहें, अब उनका मंदिर बनना ही चाहिए।
Next Story