Archived

गर्ल्स हॉस्टल पर आयकर विभाग का छापा, लड़कियों के कमरों से मिली चौंकाने वाली चीजें

Vikas Kumar
11 Nov 2017 11:59 AM IST
गर्ल्स हॉस्टल पर आयकर विभाग का छापा, लड़कियों के कमरों से मिली चौंकाने वाली चीजें
x
एक गर्ल्स हॉस्टल की तलाशी के दौरान लड़कियों के कमरों से कई चौंकाने वाली चीजें मिली है, आयकर विभाग के अधिकारी भी हुए हैरान...

चेन्नई : पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम तमिलनाडु में एआईएडीएमके सदस्य वीके शशिकला के कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में आयकर विभाग के अधिकारी को एक गर्ल्स हॉस्टल की तलाशी के दौरान लड़कियों के कमरों से कई चौंकाने वाली चीजें मिली है।

दरअसल तमिलनाडु में आयकर विभाग के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब तिरुवरूर जिले के एक गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल की तलाशी के दौरान लड़कियों के कमरों के अलमारियों से हीरे के कीमती गहने और रोलेक्स की घड़ियां मिलीं।

खबर के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी ने तिरुवरूर जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल की तलाशी के दौरान लड़कियों के कमरों के अलमारियों से हीरे के कीमती गहने और कई रोलेक्स की कई घड़ियां बरामद की है। आईटी विभाग की टीम यहां एआईएडीएमके सदस्य वीके शशिकला और उनके रिश्तेदारों से जुड़ी संपत्ति की जानकारी जुटाने के क्रम में पहुंची थी।

इसी क्रम में शशिकला के भाई वी धीवाहरन के सेंगमाला थय्यर एजुकेशनल ट्रस्ट के महिला कॉलेज पर की एक रेड में हॉस्टल में छुपाकर रखी गई संपत्ति मिली है। सूत्रों के मुताबिक, खाली पड़े हॉस्टल के कमरों में हीरे के गहनों से लेकर रोलेक्स की महंगी घड़ियां तक मिली हैं, विभाग उनकी कीमत का आकलन कर रहा है।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान विभाग ने अब तक 6 करोड़ रुपए कैश, करीब 2.4 करोड़ रुपये कीमत का 8.5 किलोग्राम सोना और 1200 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनके सोर्स की कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है।

आपको बता दें अब तक आयकर विभाग द्वारा 188 में से 50 कैम्पस में शुक्रवार को जांच की गई और 'ऑपरेशन क्लीन मनी' के तहत आज शनिवार को भी कई जगहों पर आईटी विभाग छापेमारी करेगा।

ये भी पढ़ें:

जया TV और शशिकला-दिनाकरन के 21 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

इनकम टैक्स के छापे में टॉयलेट से मिले 7 करोड़ और 3 किलो सोना


Next Story