लाइफ स्टाइल

Freedom 251 के बाद अब सिर्फ 799 रुपए में 3 सिम वाला मोबाइल फोन जानें

Special News Coverage
17 March 2016 8:25 AM IST
default
नई दिल्ली
इस बार होली पर मोबाइल खरीदने वाले इच्छुक यूजर्स के लिए बंपर ऑफर आया है, अब मार्केट में freedom 251 के बाद सिर्फ 799 रुपए में 3 सिम वाला मोबाइल फोन मिल रहा है।

इस बार मार्केट में स्मार्टफोन्स पर लगे ढ़ेरों डिस्काउंट ऑफर्स में सबसे खास ऑफर 3 सिम लगने वाले मोबाइल फोन पर मिल रहा है।

दरअसल, होमशॉप 18 स्मार्टफोन्स पर विभिन्न आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है और सबसे आकर्षक ऑफर Vox कंपनी के Triple Sim स्मार्टफोन Vox V3100 पर मिल रहा है, जिसमें एक या दो नहीं, बल्कि 3 सिम लगते है।

इसे भी पढ़ें फ्रीडम 251 बुक करने वालों के लिए खुश खबरी मिलेगा!

इस फोन की बाजार में कीमत 999 रुपये है, लेकिन इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह डिवाइस 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, यही कारण है कि उपभोक्ता इस स्मार्टफोन को अब मात्र 799 रुपये में खरीद सकते है। यह हैंडसेट रेड और ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।


इसे भी पढ़ेंफ्रीडम 251 की बुकिंग बंद, सिर्फ 25 लाख लोगों को मिलेगा स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साथ 3सिम कार्ड (जीएसएम) लगते है और इसमें 1.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। वीडियो और फोटो शूट के लिए वीजीए बैक कैमरा और 8GB तक का मैमोरी कार्ड उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एफएम और म्यूजिक प्लेयर जैसे फीचर्स शामिल है, इतना ही नहीं कंपनी इस फोन और इसके साथ आने वाली एक्सेसरीज के लिए 1 साल तक की वारंटी दे रही है। इस फोन की बैटरी 800mAh है।
Next Story