24 कैरेट केवल 19 हज़ार रुपए में होता हैं बिक्री, भारत से आधे से भी कम रेट पर मिलता है सोना

Update: 2022-10-16 08:13 GMT

सस्ता सोना के लिए अक्सर भारत के लोग दुबई इत्यादि जैसे जगहों से सोना खरीद कर लेकर आते हैं और त्योहारों के दिनों में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती हैं. आपको जानकारियां हैरानी होगी कि दुबई नहीं बल्कि एक और जगह है जहां पर भारतीय मार्केट के तुलना में सीधा आधे से भी कम दाम पर सोना उपलब्ध होता है.

पूर्वी अफ्रीका में एक देश है जिसका नाम है इथोपिया, जहां पर सोना भारत के मुकाबले काफी सकता है. लोकेशन की बात करें तो यह देश लाल सागर के बाद पड़ता है और इसके लिए यमन से भी समुद्र मार्ग के जरिए लोग जा सकते हैं हालांकि अगर भारत से सीधी बात करें तो लोग फ्लाइट के जरिए महज औसतन 30 से 35 हजार के किराए में पहुंच सकते हैं. इस देश के लोकेशन आप नीचे गूगल मैप के द्वारा मिले स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

भारतीय रुपए में समझिए.

यहां की स्थानीय करेंसी की बात करें तो वह भारत के मुकाबले डेढ़ गुनी है. यहां की स्थानीय करेंसी के 1 Birr भारत के 1.56 ₹ के बराबर हैं.

इस तरह से 10 ग्राम 24कैरेट के सोने के भाव भारतीय रुपए में 19,378.91 रुपए होंगे. वही भारत में आज 24 कैरेट सोने का भाव 51300 रुपए हैं.

भारत लाया 16 KG सोना

इस सस्ते रेट का फायदा उठाकर भारतीय नागरिक 16 किलो सोना लेकर भारत वापस आया जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर टैक्स अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे टैक्स भरवाया जा रहा है.

Tags:    

Similar News